
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों से पहले योगी सरकार ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है। यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा,जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख वित्तीय योजनाएं जन-जन तक पहुंच सके।
इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसी कल्याणकारी योजनाओं को हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचाया जाएगा।
राज्य सरकार का उद्देश्य है कि अभी तक वंचित रहे पात्र लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा जाए, जिससे शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही निष्क्रिय जनधन खातों की केवाईसी फिर से कराई जाएगी और ज़रूरत पड़ने पर नए बैंक खाते भी खोले जाएंगे।
अभियान की खास बातें:
हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर का आयोजन अनिवार्य होगा।
वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर जन-जागरूकता चलाई जाएगी।
बीमा और पेंशन योजनाओं में सक्रिय नामांकन पर ज़ोर दिया जाएगा।
जिला स्तर पर डीएम की निगरानी में समग्र संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन को ज़मीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है