बिल्हौर
27 जुलाई 2025
बिल्हौर थाना क्षेत्र के महिगवां में चोरों ने एक ही रात दो घरों को निशाना बनाकर इलाके में सनसनी फैला दी। वारदात के दौरान चोरों ने नकदी और जेवरात चुरा लिए, जबकि पुलिस अब तक किसी भी आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। बीते छह महीनों में बिल्हौर सर्कल में दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं, जिसमें पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। ताजी घटना के बाद खाकी की कार्यशैली को लेकर तरह–तरह की चर्चा है।
पहली वारदात: दुर्गा के घर में सेंधमारी
महिगवा गांव के दुर्गा पुत्र भैयालाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी अर्चना के साथ रात लगभग 11 बजे घर के बाहर लेटे हुए थे। इसी दौरान जब मोबाइल चार्ज करने के लिए उठे तो देखा कि मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा खोला गया तो पता चला कि भीतर का दरवाजा खुला पड़ा है और कमरे में रखा बक्सा गायब है। बाद में वह बक्सा पास ही स्थित नागेश्वर के बगीचे में मिला, लेकिन उसमें रखे लगभग ₹10,000 की नकदी गायब थी। प्रथम दृष्टया सामने आया कि चोर पीछे की दीवार फांदकर घर में घुसे थे।
दूसरी वारदात: रामसेवक के घर लाखों के जेवरात चोरी
इसी रात गांव के ही रामसेवक अपनी बेटी के यहाँ सावनी देने गए हुए थे। घर में उनकी पत्नी सोमवती और दो बेटे अमित व नागेश मौजूद थे। रात करीब 12 बजे सोमवती ने गांव में हो रही भगदड़ की आवाजें सुनीं, जब वे अंदर गईं तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और चोर बक्सा उठा ले जा चुके हैं। बाद में वह बक्सा भी गांव के उमेश के बगले के पास मिला, लेकिन उसमें रखे सारे जेवरात गायब थे।
पुलिस पर उठे सवाल
महिगवा गांव की इन दो घटनाओं ने एक बार फिर से बिल्हौर थाना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते महीनों में बिल्हौर सर्कल में लगभग 12 से ज्यादा चोरियाँ हो चुकी हैं, लेकिन आज तक किसी भी वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है।