भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा होटल विजय कान्टीनेन्टल, खलासी लाइन, कानपुर में AASRA-Meet 2025-26 का आयोजन किया गया, जिसमें एलिम्को द्वारा प्रदप्त उपकरणों की सर्विस को बेहतर बनाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।एलिम्को द्वारा अधिकृत देश के लगभग सभी राज्यो से 56 आसरा केन्द्रों के द्वारा इस आयोजन में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य एलिम्को द्वारा प्रदप्त उपकरणों के सर्विस को बेहतर बनाने एवं समाज के अन्तिम व्यक्ति तक एलिम्को की पहुंच सर्विसेज हेतु सुगम बनाना इस कार्यक्रम का उद्देशय रहा।
इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री अतुल रुस्तोगी, महाप्रबन्धक (वित्त एवं प्रशासन) एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में अजय चौधरी, महाप्रबन्धक (आपरेशन), विवेक द्विवेदी, महाप्रबन्धक (विपणन), अनुपम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक (विपणन-एन.ई. एवं सर्विसेज) एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।इन कार्यक्रम का उद्देश्य एलिम्को की सर्विस को अधिक से अधिक बेहतर एवम् समय पर उपलब्ध कराना एवं भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार एवं प्रसार करना है।