ईमानदारी और निष्ठा का सम्मान: हेमा अखिल भारतीय महिला शक्ति एसोसिएशन ने किया जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह जी का अभिनंदन
भारत की बेटी, महिला सशक्तिकरण की प्रखर अग्रदूत, समाज सुधारक हेमा अखिल भारतीय महिला शक्ति एसोसिएशन भारत और अखिल भारतीय महिला शक्ति संघ भारत की संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. हेमा अनिल पटेल के सफल मार्ग दर्शन नेतृत्व में एक गरिमामय कार्यक्रम में जिलाधिकारी कार्यालय में कानपुर के जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह जी का सम्मान किया गया।इस अवसर पर मा. हेमा अनिल पटेल ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा, “निष्ठावान, ईमानदार और सत्यनिष्ठ अधिकारियों का समाज में विशेष स्थान होता है। सच की सदैव विजय होती है और ऐसे अधिकारियों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य भी है और गर्व का विषय भी।”सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच दिव्यता बाजपेई, जिला अध्यक्ष नीलम देवी (उत्तराधिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी), एवं सक्रिय महिला कार्यकर्ता प्रीति, शशि गौतम (वकील बहनें) हिमांशु चौहान उपस्थित रहीं। सभी ने जिलाधिकारी जी की कार्यकुशलता और जनहित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
यह कार्यक्रम न केवल प्रशासनिक सेवा को प्रोत्साहन देने का प्रतीक रहा, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि जब महिलाएं संगठित होकर सशक्त आवाज़ उठाती हैं, तो समाज और व्यवस्था दोनों में सकारात्मक बदलाव आते हैं।
अवसर पर एड हिमांशु चौहान आशुतोष चौहान विनय मिश्रा कुलदीप तिवारी अनूप राजपूत शशिकांत पांडेय मनोज द्विवेदी आदि लोगों उपस्थित रहे