कानपुर (बिल्हौर):नानामऊ तिराहे के पास बीती रात अज्ञात चोरों ने किसानों के खेतों से 6 डीज़ल इंजन चुरा लिए। यह वारदात थाने से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। चोरी गए इंजनों की कुल कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान, राइश बेग,रामज़ान हुसैन,राजू ख़ान, चाँद बाबू, शहनशाह आलम सहित अन्य किसानों ने अपने खेतों में सिंचाई के लिए इंजन लगाए हुए थे। सुरक्षा की दृष्टि से इन्हें लोहे के बॉक्स या ड्रम में बंद कर ताले लगाए गए थे। बावजूद इसके चोरों ने पूरी योजना के तहत रात के अंधेरे में सभी इंजन चुरा लिए और बॉक्स यथावत छोड़ गए।
सोमवार सुबह जब किसान खेत पहुंचे तो चोरी का खुलासा हुआ। हर एक इंजन की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। किसानों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
Police inspector अशोक कुमार सरोज ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का भरोसा दिलाया गया है। वहीं, थाने के पास हुई इस चोरी से क्षेत्रीय किसानों में भारी नाराजगी है। वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे ।
बिल्हौर में बीते कुछ समय से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर लोगों में आक्रोश है। किसानों का कहना है कि थाने के नजदीक ही जब चोरी हो रही है, तो दूरदराज के इलाकों की सुरक्षा का क्या होगा?
ग्रामीणों ने मांग की है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए, पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सज़ा दी जाए।