उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ATM में तकनीकी गड़बड़ी के चलते लोगों को ₹500 की निकासी पर ₹1100 प्राप्त हो रहे थे। जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, देखते ही देखते ATM के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और कई लोगों ने इस त्रुटि का लाभ उठाकर अतिरिक्त पैसे निकाल लिए। इस पूरी घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला बुद्धा इलाके की बताई जा रही है, जहां वन इंडिया बैंक का एक ATM स्थित है। जानकारी के अनुसार, तकनीकी खामी के कारण मशीन से ₹500 निकालने पर दोगुने से भी ज्यादा यानी ₹1100 निकल रहे थे। जब लोगों को इस अनोखी गड़बड़ी की जानकारी हुई, तो पास-पड़ोस से कई लोग ATM पर जमा हो गए और मौके का लाभ उठाने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 50 से 60 लोगों ने इस मशीन से अतिरिक्त रकम निकाल ली। हालांकि जैसे ही बैंक प्रबंधन और स्थानीय पुलिस को इस मामले की सूचना मिली, तुरंत कार्रवाई करते हुए ATM को बंद करवा दिया गया। पुलिस ने सावधानी बरतते हुए क्षेत्र की निगरानी शुरू की और बैंक को भी इस तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी दी।
वायरल हो रहा है वीडियो
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग मशीन से पैसे निकालते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस अजीबोगरीब स्थिति पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल बैंक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह पूरी घटना ATM सॉफ्टवेयर में तकनीकी त्रुटि की वजह से हुई है।
अब उठ रहे हैं कई सवाल
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जिन लोगों ने गलत तरीके से अतिरिक्त पैसे निकाले हैं, उनसे वसूली कैसे की जाएगी? क्या बैंक इन लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगा, या फिर यह नुकसान बैंक को ही उठाना पड़ेगा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बहुत ही दुर्लभ होती हैं, और यह बैंकिंग सिस्टम की एक बड़ी चूक को उजागर करती हैं। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे ऐसी किसी स्थिति में अनैतिक लाभ न उठाएं