Kanpur nagar के चौबेपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह खेतों पर काम करने गए पिता-पुत्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल है। मृतक की पहचान रघुनाथपुर निवासी ओमप्रकाश कठेरिया (45) और उनके पुत्र अंश कठेरिया (18) के रूप में हुई है।
खेत में काम करने गए थे पिता-पुत्र
मंगलवार सुबह रोज की तरह ओमप्रकाश कठेरिया अपने पुत्र अंश के साथ गांव के बाहर स्थित खेतों पर गए थे। अचानक मौसम ने करवट ली और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आकाश से भीषण बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।काफी देर तक जब वे घर वापस नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने तलाश शुरू की। खेत की ओर पहुंचे परिवारजन और ग्रामीणों ने देखा कि दोनों अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिजनों में मचा कोहराम
इस हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि ओमप्रकाश परिवार के अकेले कमाने वाले थे, जबकि अंश अभी पढ़ाई कर रहा था। अचानक हुई इस मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।गांव के लोगों का कहना है कि प्रशासन को आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। ग्रामीणों ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा और मदद मिलनी चाहिए, ताकि परिवार इस कठिन समय में संभल सके।
चौबेपुर क्षेत्र में फैली सनसनी
Kanpur nagar के चौबेपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पिता पुत्र की मौत की घटना से आसपास के गांवों में भी दहशत फैल गई है। लोग इस समय बारिश के मौसम में खेतों और खुले स्थानों पर काम करने को लेकर चिंतित हैं। मौसम विभाग भी समय-समय पर लोगों को सतर्क रहने की अपील करता है कि बारिश के दौरान पेड़, खंभे या खुले खेतों में खड़े होने से बचें।
Read More———https://vyomsamachar.com/?p=4070
ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति