Kanpur nagar के बिल्हौर क्षेत्र के मकनपुर में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मामला भगवान पूर्व क्षेत्र मकनपुर का है, जहां 7 दिनों से स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन अकीन घाट पर किया जाना था। विसर्जन यात्रा जब मकनपुर मदार गेट से निकली तो पुलिस प्रशासन ने डीजे बजाने की अनुमति रोक दी।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
डीजे पर रोक लगने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि परंपरागत तरीके से डीजे के साथ विसर्जन यात्रा हर साल निकलती है, लेकिन इस बार अनुमति न देकर धार्मिक आयोजन में बाधा डाली जा रही है।
विधायक राहुल बच्चा सोनकर मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर मौके पर पहुंचे और चौकी इंचार्ज से बातचीत की। चौकी इंचार्ज ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की ओर से डीजे की अनुमति नहीं मिली है, इसलिए यात्रा में डीजे नहीं चलाया जा सकता।
विधायक का सख्त बयान सोशल मीडिया पर वायरल
इस पर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने कहा – “अगर आज हमारी अनुमति नहीं है तो कल किसी और की भी नहीं होगी।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर डीजे बजा तो वे खुद मौके पर मौजूद रहेंगे। विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।
माहौल में तनाव, प्रशासन अलर्ट
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि परंपरा और आस्था से जुड़े आयोजनों में प्रशासन को सहूलियत देनी चाहिए।
Read More———–https://vyomsamachar.com/?p=4086