Kanpur nagar में सत्ता और विपक्ष के हंगामे के बीच हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले की सुर्खियों से इलाके की सियासी दिग्गजों के चेहरे लाल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में हाथ पांव मार रही है।
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, kanpur nagar में गत रविवार को भाजपा और कांग्रेस की तीखी नोंकझोंक की चपेट से सब्जी विक्रेता की जेब हल्की हो गई। इस मामले में मेस्टन रोड पर ठेला लगाने वाले पीड़ित राजेश ने आरोप लगाया कि हंगामे के दरम्यान भाजपाइयों ने उनके ठेले से सब्जी उठाकर कांग्रेसियों पर फेकनी शुरू कर दी। उनके ठेले से 800 रुपए की नकदी भी गायब हो गई। विरोध पर उनके साथ बदसुलूकी की गई। खबर से मामले की चर्चा जोर पकड़े है।
Kanpur nagar के मेस्टन रोड पर रविवार को भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ। इस दौरान मारपीट, धक्का-मुक्की और हंगामे के बीच एक सब्जी विक्रेता ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर सब्जी और रुपये लूटने का गंभीर आरोप लगाया है।
राजनीतिक भिड़ंत में सब्जी विक्रेता बना शिकार
जानकारी के मुताबिक, मेस्टन रोड पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प हो गई। लात-घूंसे, जूते-चप्पल तक चले और महिलाएं भी आपस में भिड़ गईं। हालात बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हंगामा और बढ़ गया।
सब्जियों से चली “राजनीतिक जंग”
इसी दौरान पास में खड़े सब्जी विक्रेता राजेश सोनकर का ठेला भी हंगामे की चपेट में आ गया। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके ठेले से सब्जियां उठाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फेंकनी शुरू कर दीं।
राजेश का कहना है कि कार्यकर्ता न केवल सब्जियां उठाकर ले गए बल्कि ठेले पर रखे करीब 800 रुपये भी गायब हो गए। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज भी की गई।
सब्जी विक्रेता राजेश सोनकर, जो डिप्टी पड़ाव इलाके के रहने वाले हैं, ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में तहरीर दी है। हालांकि वहीं, मामले पर थाना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी ऐसा किसी मामले की जानकारी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अनोखे मामले ने मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
यह घटना अब राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गई है।
Read More———-https://vyomsamachar.com/?p=4092