Bilhaur समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बिल्हौर विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, लेकिन आज किसानों की हालत बेहद खराब है। समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों, छात्रों और महिलाओं के साथ खड़ी है।
विनय यादव ने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, और तभी प्रदेश के किसानों को खुशहाली मिलेगी।
खाद और उर्वरक की कमी से जूझ रहे किसान
अपने संबोधन में सपा नेता ने कहा कि मौजूदा समय में किसान यूरिया, डीएपी और अन्य उर्वरकों की किल्लत से परेशान हैं। समय पर खाद न मिलने से फसलों की पैदावार प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि किसानों को बिना भटकाए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, अन्यथा समाजवादी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
Samajwadi करेगी किसानों की लड़ाई
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि समाजवादी पार्टी किसानों, गरीबों और पिछड़े वर्गों की आवाज़ को सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से उठाएगी।
बैठक में मौजूद रहे कार्यकर्ता
इस मौके पर हरी ओम पांडे, अंशुमान यादव, मिथिलेश कोरी, बीरेन्द्र वर्मा, सुनील सिंह, बिलाल पठान, आशीष कटियार, श्याम यादव, ज्ञान चंद्र कोरी, दीपक अन्ना, रोहित, रामकुमार गौतम, आशीष यादव, प्रदीप राजपूत, राजू यादव समेत बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Read More———https://vyomsamachar.com/?p=4096