Kanpur nagar के बिल्हौर तहसील क्षेत्र में चोरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले छह महीनों से लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन केवल खानापूर्ति करके मामले रफा-दफा कर रहे हैं। हालात यह हैं कि व्यापारी और आमजन रात में चैन की नींद तक नहीं सो पा रहे।
उद्घाटन से पहले दुकान में सेंध
ताजा मामला चौखंडी गांव के सामने बनी नई मार्केट का है। यहां 24 सितंबर को आकांक्षा स्पेयर पार्ट्स एवं बैट्री सर्विस की दुकान का उद्घाटन होना था। लेकिन उससे पहले ही चोरों ने दुकान की दीवार काटकर लाखों रुपये का माल पार कर दिया। यह घटना साफ दिखाती है कि अपराधियों को न तो पुलिस का खौफ है और न ही प्रशासन का ।
पिछले छह महीनों में लगातार वारदातें
बिल्हौर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं।
14 सितंबर को माखनपुरवा गांव में चोरों ने आंगन में सो रहे मां-बेटे के घर से नगदी और जेवरात चोरी कर लिए।
सितंबर की शुरुआत में औरौतहरपुर गांव में कई घरों में सेंध लगाकर चोरी हुई।
अगस्त में कस्बे की दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान उड़ाया।
जुलाई में बकोठी और आसपास के गांवों में एक ही रात तीन घरों को निशाना बनाया गया।
जून में स्टेशन रोड स्थित मोबाइल शॉप से लाखों के मोबाइल चोरी हुए।
मई में शिवराजपुर रोड पर किराना व्यापारी की दुकान को निशाना बनाकर नकदी और सामान गायब कर दिया गया।
इन घटनाओं के अलावा छोटे-छोटे स्तर पर चोरी की वारदातें आए दिन हो रही हैं, जिससे ग्रामीण और व्यापारी परेशान हैं।
जनता में गुस्सा, त्योहारों पर बढ़ी चिंता
लगातार हो रही वारदातों ने स्थानीय जनता का जीना मुहाल कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर अभी से सख्त कदम नहीं उठाए गए तो आगामी त्योहारों के सीजन में चोरों का आतंक और बढ़ सकता है। व्यापारी संगठनों ने भी पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं।
प्रशासन पर सवाल
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गश्त सिर्फ कागजों पर होती है। घटनाओं के बाद मौके पर पहुंचकर रूटीन जांच की औपचारिकता पूरी कर दी जाती है, लेकिन असली आरोपी पकड़ से बाहर रहते हैं। यही वजह है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और प्रशासन पूरी तरह पस्त नजर आ रहा है।
Read More————————–https://vyomsamachar.com/?p=4159