लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, लोगों में बढ़ रहा असुरक्षा का भाव।
दार्जिलिन घूमने गए भाजपा नेता के सूने मकान में लाखों की चोरी, CCTV का DVR भी ले गए चोर
कानपुर के बिल्हौर कस्बे में उस वक्त सनसनी फैल गई जब भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष विक्रम मिश्रा के बंद मकान में चोरों ने बड़ी सेंधमारी को अंजाम दे डाला। विक्रम मिश्रा इन दिनों अपने परिवार और मित्रों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए दार्जिलिंग गए हुए हैं।
रविवार की शाम जब उनके निजी चालक रामशरण गुप्ता घर की देखरेख के लिए पहुंचा, तो मुख्य दरवाजा खोलते ही उसके होश उड़ गए। घर के सभी कमरों और अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने बड़ी चालाकी से घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ उड़ा लिया, ताकि वारदात का कोई सुराग न बचे।
घटना की सूचना चालक ने तुरंत आसपास के दुकानदारों और विक्रम मिश्रा के रिश्तेदार चंद्रशेखर मिश्रा को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। विक्रम मिश्रा ने फोन पर बताया कि चोर करीब 3 लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। खास बात यह है कि यह घटना थाना परिसर से कुछ ही कदम की दूरी पर हुई।
इस वारदात से क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। बीते कुछ दिनों में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं के बाद स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है और साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया जारी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
आज कल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस को चोरों के खिलाफ अभियान चलाना पड़ेगा, तभी इनके हौसले पस्त होगे।