प्रतापगढ़ में एक ही रात में चार मुठभेड़, सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी समेत पांच बदमाश घायल, छह गिरफ्तार
प्रतापगढ़, यूपी:
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस नीति का बड़ा असर देखने को मिला, जब एक ही रात में चार अलग-अलग मुठभेड़ों में छह बदमाश गिरफ्तार किए गए, जिनमें से पांच को गोली लगी। इस कार्रवाई में सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी, एक लुटेरा और तीन अन्य अपराधी शामिल हैं।
UP Supercop की प्लानिंग, रात भर चला एनकाउंटर ऑपरेशन
शनिवार देर रात से शुरू हुए इस सघन अभियान में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने अपराधियों की कमर तोड़ दी।
पहली मुठभेड़: जेठवारा थाना क्षेत्र के खटवारा में करीब 3:00 बजे हुई, जहां सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी रियाज अहमद और आतिफ हुसैन पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
दूसरी मुठभेड़: 3:30 बजे महेशगंज में हुई, जहां आभूषण लूटकांड में वांछित अंशु दुबे घायल हुआ।

तीसरी मुठभेड़: सांगीपुर क्षेत्र में हुई, जहां प्रयागराज का कुख्यात बदमाश छैला बिहारी पुलिस फायरिंग में घायल हुआ।
चौथी मुठभेड़: फतनपुर में अंतर्जनपदीय बदमाश रवि सिंह उर्फ बंटी को गोली लगी, जबकि उसका साथी आकाश उर्फ रचित सिंह को पुलिस ने जिंदा पकड़ लिया।
किशोरी से गैंगरेप कर बनाते रहे वीडियो, फिर करने लगे ब्लैकमेल
21 जून को जेठवारा की किशोरी बैंक से लौटते वक्त दो युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई थी। आरोपियों ने उसका वीडियो बनाकर उसे कई बार धमकी देकर ब्लैकमेल किया। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने परिजनों को बताया। उसी दिन देर शाम मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।
एसपी बोले – अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा,
“यूपी पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। आम जनता से अपील है कि घटना होने पर डरें नहीं, तुरंत पुलिस को सूचना दें। हम उनके साथ हैं।”
Good decision is taken by state government