सैकड़ों वर्षों पुरानी आश्रम संपत्ति का फर्जी तरीके से हुआ विक्रय, समाजवादी पार्टी नेता पर गंभीर आरोप, पीड़ित किराएदारों से मिला
सुल्तानपुर,
सुल्तानपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनऊ नाका म.न. 512 पर स्थित सैकड़ों वर्षों पुराना उदासीन संगत आश्रम गुरुद्वारा/मंदिर इस समय एक बड़े संपत्ति विवाद में घिरा हुआ है। करोड़ों रुपये मूल्य की इस धार्मिक संपत्ति का फर्जी बैनामा कर अवैध रूप से विक्रय किए जाने का आरोप समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उर्फ राजू चौधरी और उनके संबंधियों पर लगा है।
इस विवाद में सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य श्रीमती भावना सिंह व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सुल्तानपुर के प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित किराएदार व्यापारियों से मुलाकात की और हर परिस्थिति में साथ रहने का भरोसा दिलाया।
भाजपा नेत्री भावना सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थल की संपत्ति का दुरुपयोग और फर्जी बिक्री निंदनीय है, और एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता को इस प्रकार की हरकत करना शोभा नहीं देता। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कठोर कार्रवाई की मांग की और कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो इस प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा जाएगा।
वहीं, व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित व्यापारियों का हालचाल लिया। व्यापारियों ने बताया कि वे दशकों से आश्रम की संपत्ति में किराएदार के रूप में निवास करते आ रहे हैं और पूर्व में महंत बाबा प्रयागदास जी के समय कभी कोई समस्या नहीं हुई। वर्तमान महंत बाबा शीतलदास जी हैं।
❗ पीड़ितों का आरोप:
हाल ही में विपक्षियों द्वारा डराने-धमकाने की घटनाएं बढ़ी हैं। आरोप है कि समाजवादी पार्टी नेता धर्मेंद्र चौधरी और उनके सहयोगियों ने संपत्ति को अपनी पत्नियों व परिजनों के नाम पर बैनामा किया है।
पहला हिस्सा ₹39.60 लाख में सरदार जगदीप सिंह उर्फ राजू (खालसा लाउडस्पीकर सेंटर) के नाम
दूसरा हिस्सा ₹21 लाख में दीपा शुक्ला पत्नी मनोज शुक्ला के नाम
बाकी सात हिस्से धर्मेंद्र चौधरी, संतोष चौधरी और लोकनाथ अग्रहरि के परिवारजनों के नाम

🔒 मांग और चेतावनी:
प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने सपा संगठन से राजू चौधरी को निष्कासित करने की मांग की।
नगर अध्यक्ष मनीष कसौधन ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।
🧍♂️ उपस्थित प्रमुख जन:
भावना सिंह, हिमांशु मालवीय, मंजू सागर कसौधन, गोपालजी सोनी, अमरचंद्र साहू, भोला सोनी, हरजीत कौर, मनप्रीत सिंह, सतवंत कौर, मनीष कसौधन, दिलीप विश्वकर्मा, राजकुमारी विश्वकर्मा आदि।