नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा गया ज्ञापन, कानपुर नगर और देहात के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद
भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में स्थित बाराजोड़ टोल प्लाजा से कानपुर नगर और कानपुर देहात के स्थानीय वाहनों को टोलमुक्त करने की मांग रखी।
मुलाकात के दौरान जीत प्रताप सिंह ने मंत्री को अवगत कराया कि इस टोल प्लाजा पर स्थानीय नागरिकों से अनुचित टोल वसूली की जा रही है। इससे कानपुर नगर से कानपुर देहात की ओर यात्रा करने वाले प्रतिदिन परेशानी का सामना कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने इस मुद्दे पर एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें स्थानीय लोगों को राहत देने की अपील की गई।
नितिन गडकरी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया कि इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे ताकि उचित कार्यवाही हो सके।
✅ क्या मिलेगा फायदा
यदि यह मांग पूरी होती है, तो कानपुर नगर और कानपुर देहात के लाखों लोगों को बाराजोड़ टोल प्लाजा पर निःशुल्क और निर्बाध यात्रा की सुविधा मिलेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।