बच्चों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर पहुंची पुलिस, ईमेल के जरिए मिली धमकी की जांच में जुटी साइबर सेल
कानपुर, उत्तर प्रदेश।
शहर के कई प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। धमकी भरे ईमेल मिलते ही संबंधित स्कूलों में जांच अभियान शुरू किया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि अब तक किसी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया है। फिलहाल किसी भी तरह की अनहोनी टल गई है, जिसका श्रेय पुलिस की तेज प्रतिक्रिया और सतर्कता को दिया जा रहा है।
📧 ईमेल के जरिए मिली धमकी, साइबर सेल जांच में जुटी
कानपुर पुलिस के अनुसार, स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे ईमेल का सोर्स ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साइबर सेल को ईमेल की तकनीकी जांच की जिम्मेदारी दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ईमेल विदेशी सर्वर से भेजा गया हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए तकनीकी पड़ताल जारी है।
👮♀️ पुलिस की सक्रियता से टली अनहोनी, स्कूल प्रशासन ने जताया आभार
धमकी मिलते ही पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली, बम स्क्वॉड को अलर्ट किया गया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस त्वरित कार्रवाई की अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन ने प्रशंसा की है।
कानपुर के एसपी (पूर्वी) ने कहा:
“बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।“
📌 घटना के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रशासन सतर्क
सभी स्कूलों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और CCTV मॉनिटरिंग भी तेज कर दी गई है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।