Lucknow:शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ा उपहार दिया। राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सीएम योगी ने बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के लगभग 9 लाख शिक्षकों और उनके परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
81 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार
समारोह में परिषदीय विद्यालयों के 66 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रधानाचार्यों को टैबलेट और स्मार्ट क्लास के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।
कैशलेस इलाज से जुड़ेंगे 9 लाख परिवार
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुविधा न केवल शिक्षकों, बल्कि उनके पूरे परिवारों को भी मिलेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग जल्द औपचारिकताएं पूरी करेगा। सीएम ने भरोसा दिलाया—”आप लोग अच्छा काम कीजिए, सरकार आपके साथ खड़ी है।
“शिक्षामित्र-अनुदेशकों का मानदेय बढ़ेगा
लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए योगी सरकार ने शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की। सीएम ने बताया कि इसके लिए गठित समिति की रिपोर्ट पर जल्द कार्यवाही होगी।
शिक्षा में सुधार और विपक्ष पर निशाना
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था आज पूरे देश के लिए एक मॉडल बन चुकी है। परिषदीय स्कूलों में 60 लाख से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले के समय में शिक्षा अराजकता का शिकार थी, जबकि आज हमारे सरकारी स्कूल कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं।

पुस्तकों में भारतीय संस्कृति पर जोर
सीएम योगी ने एससीईआरटी को निर्देश दिया कि पाठ्यपुस्तकों में पात्रों का चयन भारतीय संस्कृति के अनुरूप हो। उन्होंने कहा कि बच्चों को रामायण-महाभारत जैसे महान ग्रंथों से प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही किताबें सरल व पतली हों ताकि बच्चे पढ़ाई में रुचि दिखा सकें।
शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव
NEP के तहत नए प्रयोग: बच्चों को डिजिटल शिक्षा और लर्निंग बाय डूइंग का अवसर।
NCERT की किताबें लागू: अगले साल से कक्षा 4 तक और आगे कक्षा 8 तक।
कायाकल्प योजना: 1104 करोड़ रुपये से 2107 स्कूलों का नवीनीकरण।
नकल पर रोक: कड़े कानून, दोषियों पर करोड़ों का जुर्माना और सजा।
मंत्रियों के विचारसंदीप सिंह (बेसिक शिक्षा मंत्री): “पिछले 8 सालों में बेसिक शिक्षा विभाग की छवि बदली है। अब हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
”गुलाब देवी (माध्यमिक शिक्षा मंत्री): “शिक्षक समाज और सत्ता दोनों के लिए जरूरी हैं। गुरु ही हमें महान बनाता है।”
👉 इस तरह शिक्षक दिवस पर सीएम योगी ने शिक्षकों का न सिर्फ सम्मान किया बल्कि उनके जीवन को आसान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। आने वाले समय में यह पहल न केवल शिक्षकों, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकती है।
Read More———https://vyomsamachar.com/?p=4113